आइओसी ने बनावाया शौचालय
कोलकाता. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आइओसी) ने अपने कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसबिलिटी के तहत दो स्कूलों में शौचालय का निर्माण करवाया है. आइओसी की ओर से मालदा जिला स्थित भावुक राम मरदी हाइस्कूल व साहापुर हाइस्कूल में ये शौचालय बनाये गये हैं. इसका लोकार्पण आइओसी के कार्यकारी निदेशक (डब्ल्यूबीएसओ) वाइके गुप्ता ने किया. उन्होंने बताया कि स्वच्छ […]
कोलकाता. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आइओसी) ने अपने कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसबिलिटी के तहत दो स्कूलों में शौचालय का निर्माण करवाया है. आइओसी की ओर से मालदा जिला स्थित भावुक राम मरदी हाइस्कूल व साहापुर हाइस्कूल में ये शौचालय बनाये गये हैं. इसका लोकार्पण आइओसी के कार्यकारी निदेशक (डब्ल्यूबीएसओ) वाइके गुप्ता ने किया. उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान योजना के तहत इन शौचालय का निर्माण किया गया है. सिलीगुड़ी डीओ द्वारा इस प्रोजेक्ट को क्रियान्वित किया गया है. यह जानकारी कंपनी के वरिष्ठ कॉरपोरेट कम्यूनिकेशन प्रबंधक आलोक कुमार सिंह की ओर से जारी विज्ञप्ति में दी गयी है.