चार फरवरी को भाकपा माले की विरोध रैली
कोलकाता. केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ भाकपा (माले) की ओर से महानगर में विरोध रैली निकाली जायेगी. पार्टी के राज्य सचिव पार्थ घोष ने बताया कि अध्यादेश किसानों के हित में नहीं है. किसानों की स्थिति और बदहाल हो जायेगी. यही वजह है कि अध्यादेश का विरोध किया जा रहा है. पार्टी […]
कोलकाता. केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ भाकपा (माले) की ओर से महानगर में विरोध रैली निकाली जायेगी. पार्टी के राज्य सचिव पार्थ घोष ने बताया कि अध्यादेश किसानों के हित में नहीं है. किसानों की स्थिति और बदहाल हो जायेगी. यही वजह है कि अध्यादेश का विरोध किया जा रहा है. पार्टी की ओर से आगामी चार फरवरी को कॉलेज स्क्वायर से विरोध रैली निकाली जायेगी जो धर्मतल्ला के निकट समाप्त होगी. पार्टी के आला नेता कार्तिक पाल ने बताया कि आगामी 27-28 जनवरी को भाकपा (माले) राज्य कमेटी की बैठक होगी. बैठक में मौजूदा राज्य की स्थिति, नारी सुरक्षा, किसानों की स्थिति समेत कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी. साथ ही पार्टी के भावी आंदोलनों व कार्यसूची की रूपरेखा भी तैयार की जायेगी.