असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का इएसआइ के लिए हुआ नामांकन
फोटो हैकोलकाता. नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्म दिन के अवसर पर डॉ जेपी लेबर वेलफेयर, एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन की ओर से शुक्रवार को विशेष शिविर का आयोजन किया गया, जहां महानगर के असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को इएसआइ की सुविधा प्रदान करने के लिए नामांकन भरा गया. इस मौके पर इएसआइसी क्षेत्रीय बोर्ड […]
फोटो हैकोलकाता. नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्म दिन के अवसर पर डॉ जेपी लेबर वेलफेयर, एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन की ओर से शुक्रवार को विशेष शिविर का आयोजन किया गया, जहां महानगर के असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को इएसआइ की सुविधा प्रदान करने के लिए नामांकन भरा गया. इस मौके पर इएसआइसी क्षेत्रीय बोर्ड के सदस्य व फाउंडेशन के अध्यक्ष रमेन पांडे ने बताया कि फाउंडेशन की ओर से हमेशा ही समाजसेवा मूलक शिविर का आयोजन किया जाता है. इस शिविर में करीब 1500 श्रमिकों को इएसआइ के लिए नामांकन किया गया, जबकि 250 श्रमिकों की स्वास्थ्य जांच की गयी. इस मौके पर जोका इएसआइ हॉस्पिटल के साइकियाट्री व आइसी ओडीसी के विभागाध्यक्ष डॉ उज्वल बंद्योपाध्याय, इएसआइसी के क्षेत्रीय निदेशक अरुण पांडे, उप श्रम आयुक्त सुमिता मुखर्जी व मनीषा भट्टाचार्य सहित अन्य उपस्थित थीं.