गिरीराजजी को लगाया छप्पन भोग
कोलकाता. डागा धर्मशाला में शुक्रवार को मूंधड़ा परिवार ने गिरीराजजी को छप्पन भोग लगाया. कोटा से आये श्रीश्री 108 शरदबाबा जी महाराज के सान्निध्य में कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस बारे में वल्लभ मूंधड़ा ने बताया कि गिरीराजजी से इस स्वरूप को 50 साल पहले हमारे परिवार में पूर्वज गरीराजजी से लेकर आये थे. तब से […]
कोलकाता. डागा धर्मशाला में शुक्रवार को मूंधड़ा परिवार ने गिरीराजजी को छप्पन भोग लगाया. कोटा से आये श्रीश्री 108 शरदबाबा जी महाराज के सान्निध्य में कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस बारे में वल्लभ मूंधड़ा ने बताया कि गिरीराजजी से इस स्वरूप को 50 साल पहले हमारे परिवार में पूर्वज गरीराजजी से लेकर आये थे. तब से लगातार यह उत्सव जनवरी में धूमधाम से मनाया जाता है. काफी तादाद में श्रद्धालु इस उत्सव में शामिल होते हैं. भजन-कीर्तन, आरती, प्रसाद के कार्यक्रम आयोजित किये जाते है. परिवार के सदस्य गिरिराज मूंधड़ा, रामकिशन मूंधड़ा, गोपीकिशन मूंधड़ा, किशन मूंधड़ा व अन्य आयोजन की सफलता में सक्रिय भूमिका अदा करते हैं.