कोरपान के हत्यारोपी जूनियर डॉक्टरों को पुलिस हिरासत
कोलकाता. एनआरएस अस्पताल के ब्वायज हॉस्टल के अंदर हावड़ा के उलबेरिया निवासी कोरपान साह (28) के कत्ल के आरोप में गुरुवार को दो अन्य जूनियर डॉक्टर अरविंद माझी (21) और अभिषेक कुमार (24) को गिरफ्तार किया गया था. शुक्रवार को सियालदह अदालत में पेश करने पर सभी आरोपियों को 30 जनवरी तक पुलिस हिरासत में […]
कोलकाता. एनआरएस अस्पताल के ब्वायज हॉस्टल के अंदर हावड़ा के उलबेरिया निवासी कोरपान साह (28) के कत्ल के आरोप में गुरुवार को दो अन्य जूनियर डॉक्टर अरविंद माझी (21) और अभिषेक कुमार (24) को गिरफ्तार किया गया था. शुक्रवार को सियालदह अदालत में पेश करने पर सभी आरोपियों को 30 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि अभिषेक और अरविंद नामक दोनों जूनियर डॉक्टर घटना के समय हॉस्टल में मौजूद थे और मारपीट की घटना में शामिल थे. इसका सबूत मिलने के बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया.