बच्चों के बीच पाठ्य साम्रगी वितरित
हावड़ा. दक्षिण हावड़ा के रामेश्वर मालिया लेन स्थित जन जागृति संघ की ओर से सब पढ़े, सब बढ़े कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों के बीच पाठ्य साम्रगी वितरित की गयी. इस मौके पर बतौर अतिथि स्थानीय पार्षद शैलेष राय, एमआइसी श्यामल मित्रा, चेयरमैन अरविंद गुहा, मानवाधिकार संगठन के अधिकारी दिलीप वर्मा उपस्थित थे. कार्यक्रम को […]
हावड़ा. दक्षिण हावड़ा के रामेश्वर मालिया लेन स्थित जन जागृति संघ की ओर से सब पढ़े, सब बढ़े कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों के बीच पाठ्य साम्रगी वितरित की गयी. इस मौके पर बतौर अतिथि स्थानीय पार्षद शैलेष राय, एमआइसी श्यामल मित्रा, चेयरमैन अरविंद गुहा, मानवाधिकार संगठन के अधिकारी दिलीप वर्मा उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संघ के विकास सिंह, प्रमोद सिंह, सुरेश चौधरी, मनोज पासी व क्लब के अन्य सदस्य भी शामिल थे.