भाजपा ने सदस्यता अभियान चलाया (फो)
कोलकाता. कोलकाता के बीटी रोड फूल बागान मार्केट में शनिवार को भाजपा की ओर से सदस्यता अभियान चलाया गया. इस दौरान करीब नौ सौ से ज्यादा लोगों ने सदस्यता ग्रहण की. मौके पर एक भारत श्रेष्ठ भारत नव निर्माण सेना, पं बंगाल के अध्यक्ष बकुल साहा, उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद साव, महामंत्री अमित कुमार लाल, पतंजलि […]
कोलकाता. कोलकाता के बीटी रोड फूल बागान मार्केट में शनिवार को भाजपा की ओर से सदस्यता अभियान चलाया गया. इस दौरान करीब नौ सौ से ज्यादा लोगों ने सदस्यता ग्रहण की. मौके पर एक भारत श्रेष्ठ भारत नव निर्माण सेना, पं बंगाल के अध्यक्ष बकुल साहा, उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद साव, महामंत्री अमित कुमार लाल, पतंजलि योग समिति व भारत स्वाभिमान मंच के राज्य संरक्षक विजय जायसवाल, देवतोष पोद्दार, जगदीश साव, सुरेश सोनकर, इंद्रजीत सिंह, सत्यजीत विश्वास, सुभाशिष सेन, सोम घोष, विश्वनाथ, चौबे व प्रबीर दास उपस्थित थे.