profilePicture

सारधा पीडि़तों के मुआवजे की व्यवस्था जल्द हो : सीताराम येचुरी

कोलकाता. सारधा कांड की जांच के साथ पीडि़तों के जल्द मुआवजे की व्यवस्था भी होनी चाहिए. सारधा चिटफंड कांड के पीडि़त हजारों लोग हैं, जिन्होंने अपने जीवन की पाई-पाई जमा की राशि को गंवा दी. यह बात माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य सीताराम येचुरी ने शनिवार को कही. सीबीआइ जांच को लेकर तृणमूल द्वारा लगातार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2015 9:02 PM

कोलकाता. सारधा कांड की जांच के साथ पीडि़तों के जल्द मुआवजे की व्यवस्था भी होनी चाहिए. सारधा चिटफंड कांड के पीडि़त हजारों लोग हैं, जिन्होंने अपने जीवन की पाई-पाई जमा की राशि को गंवा दी. यह बात माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य सीताराम येचुरी ने शनिवार को कही. सीबीआइ जांच को लेकर तृणमूल द्वारा लगातार सवाल खडे़ किये जाने को लेकर उन्होंने कहा कि यह जांच एजेंसी पर महज दबाव बनाने के लिए किया जा रहा है. सारधा कांड की जांच को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नेतृत्व वाली तृणमूल सरकार हमेशा से ही नकारती रही है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर इस मामले की सीबीआइ जांच शुरू हुई. अब आलम है कि जांच में एक के बाद एक तृणमूल नेताओं का नाम सामने आ रहा है. तृणमूल के आला नेता मुकुल राय को भी पूछताछ के लिए तलब किया गया है, लेकिन वे अभी तक सीबीआइ अधिकारियों के समक्ष रूबरू नहीं हो पाये हैं. माकपा हमेशा से ही सारधा कांड की सटीक जांच व दोषियों के सजा के पक्ष में है, लेकिन पीडि़तों को उनका रुपया वापस किये जाने की प्रक्रिया शुरू करनी भी जरूरी है.

Next Article

Exit mobile version