उम्मीदवारों ने भरा परचा

कल्याणी. रानाघाट महकमा शासक के दफ्तर में रिटर्निंग ऑफिसर सुरेश चंद्र रानो के पास माकपा व भाजपा के उम्मीदवारों ने कृष्णागंज विधानसभा उपचुनाव के लिए परचा भरा. सुबह माकपा के उम्मीदवार डॉक्टर अपूर्व कुमार विश्वास और दोपहर बाद भाजपा के उम्मीदवार डॉक्टर मानवेंद्र राय ने परचा भरा. राधा-कृष्ण चले चाइल्ड होमकल्याणी. रानाघाट के आनुलिया अस्पताल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2015 9:02 PM

कल्याणी. रानाघाट महकमा शासक के दफ्तर में रिटर्निंग ऑफिसर सुरेश चंद्र रानो के पास माकपा व भाजपा के उम्मीदवारों ने कृष्णागंज विधानसभा उपचुनाव के लिए परचा भरा. सुबह माकपा के उम्मीदवार डॉक्टर अपूर्व कुमार विश्वास और दोपहर बाद भाजपा के उम्मीदवार डॉक्टर मानवेंद्र राय ने परचा भरा. राधा-कृष्ण चले चाइल्ड होमकल्याणी. रानाघाट के आनुलिया अस्पताल से दो शिशुओं को दत्त फुलिया की सीमा महिला समिति के सदस्यों का सौंप दिया गया. यह समिति शिशुओं को सलकिया (हावड़ा) के चाइल्ड होम में पहुंचा देगी. इन शिशुओं को उनकी मां छोड़ गयी थी. उनमें से एक लड़की है. वह फुलिया के एक गड्ढे में मिली थी. दूसरा लड़का है. उसे रानाघाट के ताल पुकुर इलाके में रेल लाइन के बगल में पाया गया था. दोनों की उम्र मात्र पांच महीने है. अस्पताल के सुपर अतींद्र नाथ मंडल ने बताया कि शिशुओं की देख-रेख करनेवालीं नर्सों ने इनका नाम राधा-कृष्ण रखा है. रानाघाट के एसडीओ यहां उपस्थित थे. शिशुओं से बिछड़ने पर नसेंर्ं काफी दुखी थीं. रास्ता जाम कियाकल्याणी. भारत में बराक ओबामा के अगमान के खिलाफ वाम मोरचा की तरफ से नदिया जिले के कई स्थानों पर रास्ता जाम किया गया, जिससे आवागमन बाधित रहा. नागरिक काफी परेशान हुए.

Next Article

Exit mobile version