हालीशहर में नबी-उल-हारमैन कांफ्रेंस का आयोजन आज

कोलकाता : मुसलिम तनजीम कमेटी की ओर से रविवार को उत्तर 24 परगना जिले के हालीशहर कोना, हाजीनगर में नबी-उल-हारमैन कांफ्रेंस का आयोजन किया गया है. यह कांफ्रेंस शाम 7.30 बजे से शुरू होगा. इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मारवाड़ी कल के जनाब नूर मोहम्मद मिसबाही, खड़दा से जनाब हलचल सिवानी, झारखंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2015 9:02 PM

कोलकाता : मुसलिम तनजीम कमेटी की ओर से रविवार को उत्तर 24 परगना जिले के हालीशहर कोना, हाजीनगर में नबी-उल-हारमैन कांफ्रेंस का आयोजन किया गया है. यह कांफ्रेंस शाम 7.30 बजे से शुरू होगा. इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मारवाड़ी कल के जनाब नूर मोहम्मद मिसबाही, खड़दा से जनाब हलचल सिवानी, झारखंड से अखलाकुल कादरी चतुर्वेदी, हावड़ा से मोहम्मद अबुल कलाम एहसानुक कादरी उपस्थित रहेंगे. इनके साथ-साथ अन्य अतिथियों में कमरहटट्टी से सिकंदर अली सदान, झारखंड से कारी अख्तर रजा नूरी, हावड़ा से गुलाम मुस्तफा नूरी, मारवाड़ी कल से नासिर हुसैन तैगी व असलम कमाली मौजूद रहेंगे. यह जानकारी कमेटी के अध्यक्ष डा सफी अहमद अंसारी साहब व सचिव मोहम्मद करार साहब ने दी.

Next Article

Exit mobile version