नौकरी दिलाने के नाम पर महिला को बेचने व दुष्कर्म मामले में एक और गिरफ्तार

-बिहार में छापेमारी कर पुलिस ने आरोपी को दबोचाकोलकाता. नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक महिला को बेचे जाने व दुष्कर्म मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम माहमन उर्फ संजीव कुमार (35) बताया गया है. इसकी गिरफ्तारी के बाद मामले में गिरफ्तार होने वाले आरोपियों की संख्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2015 10:02 PM

-बिहार में छापेमारी कर पुलिस ने आरोपी को दबोचाकोलकाता. नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक महिला को बेचे जाने व दुष्कर्म मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम माहमन उर्फ संजीव कुमार (35) बताया गया है. इसकी गिरफ्तारी के बाद मामले में गिरफ्तार होने वाले आरोपियों की संख्या तीन हो गयी है. इसके पहले सुल्ताना बेगम और गुड्डू को गिरफ्तार किया गया था. कोलकाता पुलिस के डीसी पोर्ट इमरान वाहब ने बताया कि संजीव मामले का अन्य मुख्य आरोपी माना जा रहा है. उस पर पीडि़ता से दुष्कर्म का आरोप है. इकबालपुर थाने के एसआइ एस पाल के नेतृत्व में पुलिस की टीम छापेमारी के लिए बिहार गयी थी. पुलिस के साथ इस मामले में गिरफ्तार आरोपी गुड्डू को साथ रखा गया था. गुड्डू द्वारा आरोपी की पहचाने जाने के बाद उसे दबोच लिया गया. ध्यान रहे कि विगत नौ जनवरी को जावेद इकबाल नामक एक शख्स ने इकबालपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी थी कि एक महिला का अपहरण कर उसे देह व्यवसाय के लिए बेच दिया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. मोमिनपुर से सुलताना बेगम और गुड्डू को गिरफ्तार किया. आरोप है कि सुलताना ने भाभी नामक एक महिला को 10 हजार रुपये में पीडि़ता को बेच दिया था. उसके बाद भाभी उसे बोध गया ले गयी. काफी मिन्नतों के बाद व 10 हजार रुपये वापस करने की शर्त पर पीडि़ता किसी प्रकार उसके चंगुल से भाग निकली और महानगर पहुंच गयी. शिकायत दर्ज होने के बाद पीडि़ता की मेडिकल जांच हुई. पीडि़ता ने आरोप लगाया था कि संजीव ने उसके साथ दुष्कर्म किया था, इस आरोप में आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया. पुलिस अब इस मामले के अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

Next Article

Exit mobile version