अलीपुर में कौडि़यों से बनी मां सरस्वती की प्रतिमा
फोटो है – विज्ञापन का मैटर है -फोटो है स्कैनर में लुक एड के नाम सेकोलकाता. महानगर के अलीपुर स्थित शांति बिहार कॉलोनी में सहयोग समिति की ओर से सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया है. समिति के सचिव आदित्य दीवान ने बताया कि 35वें वर्ष में यहां आयोजित पूजा की खास बात यह है […]
फोटो है – विज्ञापन का मैटर है -फोटो है स्कैनर में लुक एड के नाम सेकोलकाता. महानगर के अलीपुर स्थित शांति बिहार कॉलोनी में सहयोग समिति की ओर से सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया है. समिति के सचिव आदित्य दीवान ने बताया कि 35वें वर्ष में यहां आयोजित पूजा की खास बात यह है कि इस वर्ष मां सरस्वती की प्रतिमा का निर्माण कौडि़यों से किया गया है और इसमें लगभग 35 किलो कौडि़यां लगी हैं.