एक मार्च तक रद्द रहेगी डबल डेकर ट्रेन

कोलकाता. 12385 अप/12386 डाउन हावड़ा-धनबाद डबल डेकर एक्सप्रेस ट्रेन 1 मार्च 2015 तक रद्द रहेगी. गौरतलब है कि सूचना के आधार पर हावड़ा-धनबाद डबल डेकर ट्रेन की रद्द अवधि 26 जनवरी को समाप्त होनेवाली थी, जिसे अब बढ़ा कर 1 मार्च कर दिया गया. यह जानकारी पूर्व रेलवे ने एक प्रेस विज्ञपति में दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2015 10:02 PM

कोलकाता. 12385 अप/12386 डाउन हावड़ा-धनबाद डबल डेकर एक्सप्रेस ट्रेन 1 मार्च 2015 तक रद्द रहेगी. गौरतलब है कि सूचना के आधार पर हावड़ा-धनबाद डबल डेकर ट्रेन की रद्द अवधि 26 जनवरी को समाप्त होनेवाली थी, जिसे अब बढ़ा कर 1 मार्च कर दिया गया. यह जानकारी पूर्व रेलवे ने एक प्रेस विज्ञपति में दी है.

Next Article

Exit mobile version