पीड़िता ने की मांग: सीबीआइ से जांच करायें

पानागढ़. वीरभूम जिले के पारूई थाने के सातोर गांव में शनिवार को राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन ललिता कुमारमंगलम के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम ने पुलिस जुल्म की शिकार हुई आयमा बीबी से मुलाकात की. पीड़िता के परिजनों से भी पूछताछ की गयी. पीड़िता ने कहा कि वह घटना की जांच सीआइडी के बजाय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2015 7:31 AM
पानागढ़. वीरभूम जिले के पारूई थाने के सातोर गांव में शनिवार को राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन ललिता कुमारमंगलम के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम ने पुलिस जुल्म की शिकार हुई आयमा बीबी से मुलाकात की. पीड़िता के परिजनों से भी पूछताछ की गयी. पीड़िता ने कहा कि वह घटना की जांच सीआइडी के बजाय सीबीआइ से कराना चाहती हैं.

ललिता कुमारमंगलम ने कहा कि राजनीति के लिये एक महिला के साथ इतनी बर्बरता पहले कभी न देखने और न ही कभी सुनने को मिली. बोलपुर सर्किट हाउस में एसपी आलोक राजोरिया ने आयोग को बताया कि पीड़िता को सुरक्षा मुहैया करायी गयी है.

पुलिस अधिकारी को सस्पेंड किया गया है. गौरतलब है कि पुलिस ने महिला को गत 17 जनवरी को प्रताड़ित किया था. उसके एक रिश्तेदार को पकड़ने में विफल रहने पर पुलिस ने यह कहर ढाया था. महिला का रिश्तेदार भाजपा का कार्यकर्ता है.