हल्दिया बंदरगाह के लिए 14.77 रुपये प्रति टन की रायल्टी लेगा केपीटी
कोलकाता. कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट (केओपीटी) हल्दिया बंदरगाह पर माल उतारने-चढ़ाने के लिए अनुबंधित की जानेवाली नयी इकाइयों से प्रति टन 14.77 रुपये प्रति टन की दर से रायल्टी अर्जित करनेवाला है. इनकी नियुक्ति बोली के आधार पर की जानी है. केंद्र ने बंदरगाह को खुली निविदा के आधार पर माल चढ़ाने- उतारनेवालों को अनुबंधित करने […]
कोलकाता. कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट (केओपीटी) हल्दिया बंदरगाह पर माल उतारने-चढ़ाने के लिए अनुबंधित की जानेवाली नयी इकाइयों से प्रति टन 14.77 रुपये प्रति टन की दर से रायल्टी अर्जित करनेवाला है. इनकी नियुक्ति बोली के आधार पर की जानी है. केंद्र ने बंदरगाह को खुली निविदा के आधार पर माल चढ़ाने- उतारनेवालों को अनुबंधित करने को कहा है. केओपीटी सूत्रों ने बताया कि टेंडर खोली जा चुकी हैं और हमें उम्मीद है कि अगले तीन महीनों में नयी रायल्टी आधारित कार्गो-हैंडलिंग प्रणाली लागू हो जायेगी. सबसे अधिक 14.77 रुपये प्रति टन की बोली रिप्ले एंड कंपनी द्वारा लगायी गयी है.