चार मछुआरों की लाशें बरामद

कोलकाता: तीन दिन से लापता चार मछुआरों की लाश आखिरकार बंगाल की खाड़ी से बरामद हो ही गयी. शनिवार देर रात सुंदरवन के जंबुद्वीप से दक्षिण की ओर बटबेयर के पास से लापता ट्रॉलर एफबी शंखध्वनि बरामद किया गया. उसी ट्रॉलर के अंदर उन चारों मछुआरों स्वपन दास (32), प्रवीर दास (23), जयदेव दास (25 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2013 6:22 AM

कोलकाता: तीन दिन से लापता चार मछुआरों की लाश आखिरकार बंगाल की खाड़ी से बरामद हो ही गयी. शनिवार देर रात सुंदरवन के जंबुद्वीप से दक्षिण की ओर बटबेयर के पास से लापता ट्रॉलर एफबी शंखध्वनि बरामद किया गया.

उसी ट्रॉलर के अंदर उन चारों मछुआरों स्वपन दास (32), प्रवीर दास (23), जयदेव दास (25 ) व स्वपन दास (24) की लाश अटकी हुई थी. चारों मृतक दक्षिण 24 परगना के काकद्वीप के कालीनगर के निवासी थे. शनिवार देर रात गये चारों लाशों को नामखाना घाट पर लाया गया. जहां से लाशों को पोस्टमार्टम के लिए डायमंड हार्बर अस्पताल भेज दिया गया. पोस्ट मार्टम के बाद सभी लाशों को सोमवार शाम उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया.

इस घटना ने कालीनगर गांव में मातम मचा दिया है. गौरतलब है कि पिछले मंगलवार को 13 मछुआरों का एक दल एफबी शंखध्वनि नामक ट्रॉलर पर सवार हो कर मछली पकड़ने के लिए बंगाल की खाड़ी में गया था. मछली पकड़ कर लौटते हुए गुरूवार को तेज बारिश में उनका ट्रॉलर समुद्र में उलट गया. साथ में चल रहे अन्य ट्रॉलरों पर सवार लोगों ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रॉलर के आठ मछुआरों को तो बचा लिया, पर पांच का कोई पता नहीं चल रहा था. उनमें से एक किसी तरह बच कर शुक्रवार को घर लौट आया. बाकी चारों की तलाश की जा रही थी. वक्त बीतने के साथ उनके जीवित मिलने की उम्मीद भी कम होती जा रही थी और आखिरकार वही हुआ, चारों लापता मछुआरे मृतावस्था में पाये गये.

Next Article

Exit mobile version