टॉलीगंज : वृद्ध ने ली वृद्ध की जान

कोलकाता: टॉलीगंज में एक वृद्ध के हाथों दूसरे वृद्ध की हत्या की घटना घटी है. घटना रविवार को अपराह्न करीब एक-डेढ़ बजे के आसपास घटी. मृतक का नाम सुमन घोष (72) है. आरोपी का नाम रनेंद्रनाथ राय (85) है.... कोलकाता पुलिस के डीसी (साउथ) मुरलीधर शर्मा ने बताया कि सुमन मूल रूप से पुरुलिया जिले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2015 6:44 AM
कोलकाता: टॉलीगंज में एक वृद्ध के हाथों दूसरे वृद्ध की हत्या की घटना घटी है. घटना रविवार को अपराह्न करीब एक-डेढ़ बजे के आसपास घटी. मृतक का नाम सुमन घोष (72) है. आरोपी का नाम रनेंद्रनाथ राय (85) है.

कोलकाता पुलिस के डीसी (साउथ) मुरलीधर शर्मा ने बताया कि सुमन मूल रूप से पुरुलिया जिले का रहने वाला था. वह इएमबाइपास के निकट रहता था. उसकी बहन मधुश्री जतीन दास रोड स्थित इमारत के पहले मंजिल पर रहती थी. रनेंद्रनाथ उसका देवर है. सुमन खाने के लिए अपनी बहन के घर आता था. जब भी वह घर पर आता था रनेंद्रनाथ के साथ उसकी बहस होती थी.

कई बार तो बहस ने झगड़ा का रूप भी ले लिया था. पुलिस के अनुसार रविवार को जब सुमन खाना खाने के लिए अपनी बहन के घर आया तो रनेंद्रनाथ के साथ उसकी कहासुनी हो गयी. बात इस कदर बिगड़ गयी दोनों के बीच मारपीट होने लगी. आरोप के मुताबिक रनेंद्रनाथ ने रसोई घर से चाकू निकाल कर सुमन पर हमला कर दिया और उसके बाद फरार हो गया. सुमन को स्थानीय अस्पताल भेजा गया जहां मौत की पुष्टि हुई. घटनास्थल से रक्त रंजीत चाकू बरामद कर लिया गया है. इधर रनेंद्रनाथ को इलाके के ही एक दुकान से पुलिस ने दबोच लिया.