तृणमूल विधायक सब्यसाची के बयान से पार्टी नाराज : पार्थ

कोलकाता: अपनी पार्टी के खिलाफ बयानबाजी करनेवाले न्यूटाउन-राजारहाट से तृणमूल कांग्रेस के विधायक सब्यसाची दत्त को पार्टी से निष्कासित किया जा सकता है. इस संबंध में तृणमूल के महासचिव पार्थ चटर्जी ने कहा कि सब्यसाची सहित अन्य जो पार्टी के विरुद्ध बयानबाजी कर रहे हैं, उन सभी के बारे में पार्टी की अनुशासन कमेटी में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2015 6:46 AM
कोलकाता: अपनी पार्टी के खिलाफ बयानबाजी करनेवाले न्यूटाउन-राजारहाट से तृणमूल कांग्रेस के विधायक सब्यसाची दत्त को पार्टी से निष्कासित किया जा सकता है. इस संबंध में तृणमूल के महासचिव पार्थ चटर्जी ने कहा कि सब्यसाची सहित अन्य जो पार्टी के विरुद्ध बयानबाजी कर रहे हैं, उन सभी के बारे में पार्टी की अनुशासन कमेटी में चर्चा के बाद कार्रवाई हो सकती है.
लगाये गये थे गंभीर आरोप
गौरतलब है कि विधायक सब्यसाची दत्त ने शनिवार को एक न्यूज चैनल में सीबीआइ द्वारा सारधा मामले में तृणमूल के बड़े नेताओं की गिरफ्तारी और सम्मन के बारे में कहा था कि बगैर आग के कोई धुआं नहीं निकलता है. उन्होंने कहा था कि कुणाल घोष, सुदीप्त सेन, गौतम कुंडू, सोमनाथ दत्त व अन्य को वह अच्छी तरह जानते हैं.

वे सब भी उन्हें अच्छी तरह से पहचानते हैं. उनसे मिलना-जुलना भी था. लेकिन सीबीआइ पूछताछ में क्यों नहीं कोई उनका नाम लिया. उन्होंने कहा कि जहां धुआं उठता है, वहां कहीं न कहीं आग जरूर लगी रहती है. सब्यसाची दत्त की इस बयानबाजी के बाद पार्टी सूत्रों का कहना है कि बनगांव लोकसभा उपचुनाव के बाद न्यूटाउन-राजारहाट के विधायक सब्यसाची दत्त को पार्टी से निष्कासित किया जा सकता है. सब्यसाची के इस बयान के बाद उनके भाजपा की ओर रुख करने की भी अटकलें तेज हो गयी हैं.

Next Article

Exit mobile version