ट्रक ने युवक को कुचला
कोलकाता. बादुडि़या थाना के मछलंदपुर रोड के कीर्तिपुर के नजदीक मंगलवार तड़के एक ट्रक के धक्के से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक का नाम पीयूष बसु (25) बताया गया है. वह बादुडि़या के आधारमानिक गांव का रहनेवाला था. बताया जाता है कि वह मंगलवार तड़के मोटरसाइकिल चला कर जा रहा था, तभी एक […]
कोलकाता. बादुडि़या थाना के मछलंदपुर रोड के कीर्तिपुर के नजदीक मंगलवार तड़के एक ट्रक के धक्के से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक का नाम पीयूष बसु (25) बताया गया है. वह बादुडि़या के आधारमानिक गांव का रहनेवाला था. बताया जाता है कि वह मंगलवार तड़के मोटरसाइकिल चला कर जा रहा था, तभी एक ट्रक ने उसे कुचल दिया. घटना के बाद ट्रक वहां से भाग निकला. घटना के बाद कुछ देर तक रास्ता अवरोध रहा. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को काबू में किया.