आरपीएफ कांस्टेबल की पत्नी ने लगायी फांसी

-पारिवारिक अशांति बताया जा रहा कारणकोलकाता. आरपीएफ कांस्टेबल की पत्नी ने अपने घर में फांसी लगा कर जान दे दी. मृतक महिला का नाम कविता मीना (23) है. घटना पर्णश्री इलाके के एमआइडी रोड में रहती थी. सोमवार रात को उसके ससुराल में पीडि़त गृहवधू का शव फंदे से लटके हालत में पाया गया. वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2015 6:02 PM

-पारिवारिक अशांति बताया जा रहा कारणकोलकाता. आरपीएफ कांस्टेबल की पत्नी ने अपने घर में फांसी लगा कर जान दे दी. मृतक महिला का नाम कविता मीना (23) है. घटना पर्णश्री इलाके के एमआइडी रोड में रहती थी. सोमवार रात को उसके ससुराल में पीडि़त गृहवधू का शव फंदे से लटके हालत में पाया गया. वह अपने ससुराल में पति शिव सिंह मीना के साथ रहती थी. घरवालों ने कमरे के अंदर कविता का शव देख कर पर्णश्री थाने की पुलिस को इसकी सूचना दी. घटना के बाद पुलिस ने वहां पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक घरवालों ने पूछताछ में बताया कि शिव सिंह रेलवे पुलिस फोर्स में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है. वहीं आसपास के लोगों का कहना है कि शादी के बाद से घर में अशांति के कारण ही कविता ने ऐसा कदम उठाया होगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का पुलिस इंतजार कर रही है.