मां की हत्या करने के बाद बेटी ने की खुदकुशी
कोलकाता : आर्थिक तंगी की वजह पारिवारिक विवाद से तंग आकर एक महिला ने अपनी मां की हत्या कर खुदकुशी कर ली. बारासात थाना की पुलिस ने मंगलवार सुबह मां निभा सांन्याल (70) और बेटी गौतमी आचार्य (48) का शव बरामद किया. बेटी के शव के पास से पुलिस ने एक सोसाइट नोट भी बरामद […]
कोलकाता : आर्थिक तंगी की वजह पारिवारिक विवाद से तंग आकर एक महिला ने अपनी मां की हत्या कर खुदकुशी कर ली. बारासात थाना की पुलिस ने मंगलवार सुबह मां निभा सांन्याल (70) और बेटी गौतमी आचार्य (48) का शव बरामद किया. बेटी के शव के पास से पुलिस ने एक सोसाइट नोट भी बरामद किया है. घटना बारासात के आनंदपुर इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. पुलिस का कहना है कि सेवानिवृत शिक्षिका निभा पाल अपने बेटी गौतमी के साथ बारासात-बैरकपुर रोड पर लारिका आवासन के 306/ 15 नंबर फ्लैट में रहती थी. बेटी तलाश शुदा थी. बताया जाता है कि सोमवार सुबह साढ़े नौ बजे नौकरानी घर में काम करने के लिए आयी. फ्लैट का दरवाजा खुला था. दरवाजे के सामने दूध का पैकेट और अखबार पड़ा हुआ था. उसने घटना की जानकारी फ्लैट में रहने वाले अन्य आवासिकों को दी. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस ने आकर फ्लैट के सोफा से निभा का शव बरामद किया. उसके गले में ब्लाउज लपेटा हुआ था. दूसरे कमरे में बेटी को गले के बल झूलते हुए अवस्था में पाया गया. सोसाइट नोट में उसका कहना है कि काफी दिनों से उसका मां के साथ विवाद चल रहा था. आर्थिक तंगी से पारिवारिक कलह चल रही थी. बाध्य होकर उसे यह निर्णय लेना पड़ा है. दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.