कोस्ट गार्ड ने शुरू किया तटीय सुरक्षा जागरूकता अभियान
कोलकाता. इंडियन कोस्ट गार्ड ने अपने 37वें स्थापना वर्ष के अवसर पर राज्य में तटीय सुरक्षा जागरूकता अभियान शुरू किया. कोस्ट गार्ड का गठन एक फरवरी 1978 को किया गया था. जीओसी, हेडक्वार्टर बंगाल एरिया लेफ्टिनेंट जनरल रमण धवन ने मंगलवार को ईएम बाइपास स्थित कोस्ट गार्ड के रिहायशी इलाके से हरी झंडी दिखा कर […]
कोलकाता. इंडियन कोस्ट गार्ड ने अपने 37वें स्थापना वर्ष के अवसर पर राज्य में तटीय सुरक्षा जागरूकता अभियान शुरू किया. कोस्ट गार्ड का गठन एक फरवरी 1978 को किया गया था. जीओसी, हेडक्वार्टर बंगाल एरिया लेफ्टिनेंट जनरल रमण धवन ने मंगलवार को ईएम बाइपास स्थित कोस्ट गार्ड के रिहायशी इलाके से हरी झंडी दिखा कर इस अभियान को रवाना किया. इस मौके पर कोस्ट गार्ड कमांडर (उत्तर पूर्व) इंस्पेक्टर जनरल वीएसआर मुरथी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. इस अभियान दल में कोस्ट गार्ड, मेरिन पुलिस एवं मछुआरों के 20 लोग शामिल हैं, जो 10 मोटरसाइकिलों पर सवार होकर हल्दिया-कांथी-दीघा होते हुए 450 किलोमीटर लंबे इलाके का सफर पूरा कर कोलकाता लौट आयेंगे. इस दल के साथ एक एंबुलेंस भी है. अभियान के दौरान यह टीम मछुआरों के इलाके में जायेगी और उनसे बातचीत कर तटीय सुरक्षा के प्रति जानकारी उपलब्ध करा कर उन्हें इसकी अहमियत के प्रति जागरूक करने का प्रयास करेगी. इस दौरान टीम में शामिल कोस्ट गार्ड और कलकत्ता मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट की मेडिकल टीम मछुआरों के स्वास्थ्य की जांच भी करेगी. 29 जनवरी को तटीय सुरक्षा जागरूकता अभियान पूरा हो जायेगा.