जय हिंद वाहिनी ने किया झंडोतोलन

फोटो पेज 4 पर सचिन त्रिपाठी के नाम सेकोलकाता. गणतंत्र दिवस पर उत्तर कोलकाता जय हिंद वाहिनी की ओर से मालापाड़ा स्थित गनपत बागला रोड में झंडोतोलन किया गया. झंडोतोलन पूर्व विधायक संजय बक्सी ने किया. इस मौके पर 21 नंबर वार्ड के अध्यक्ष तपन राय, उत्तर कोलकाता जय हिंद वाहिनी के चेयरमैन अजय सिंह, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2015 8:03 PM

फोटो पेज 4 पर सचिन त्रिपाठी के नाम सेकोलकाता. गणतंत्र दिवस पर उत्तर कोलकाता जय हिंद वाहिनी की ओर से मालापाड़ा स्थित गनपत बागला रोड में झंडोतोलन किया गया. झंडोतोलन पूर्व विधायक संजय बक्सी ने किया. इस मौके पर 21 नंबर वार्ड के अध्यक्ष तपन राय, उत्तर कोलकाता जय हिंद वाहिनी के चेयरमैन अजय सिंह, तृणमूल नेता सचिन त्रिपाठी, सूरज सोनी, दिलीप सोनकर, अवधेश सिंह, मनोज सिंह व अन्य उपस्थित थे. इस मौके पर श्री बक्सी ने सैकड़ों बच्चों में मिठाई बांटी. श्री बक्सी ने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम हर अंचल में करना चाहिए और जरूरतमंद बच्चों की मदद के लिए आगे आना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version