महिला उत्पीड़न के खिलाफ कांग्रेस का पथावरोध
कोलकाता. राज्य में बढ़ती महिला उत्पीड़न की घटनाओं के खिलाफ मंगलवार को कांग्रेस ने राज्य भर में पथावरोध आंदोलन किया. महानगर के हाजरा मोड़ पर दक्षिण कोलकाता जिला कांग्रेस अध्यक्ष माला राय व मानिकतला मोड़ पर प्रदेश कांग्रेस महासचिव अमिताभ चक्रवर्ती, सचिव इसलाम खान, पार्षद प्रकाश उपाध्याय, सुमन पाल आदि के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेस […]
कोलकाता. राज्य में बढ़ती महिला उत्पीड़न की घटनाओं के खिलाफ मंगलवार को कांग्रेस ने राज्य भर में पथावरोध आंदोलन किया. महानगर के हाजरा मोड़ पर दक्षिण कोलकाता जिला कांग्रेस अध्यक्ष माला राय व मानिकतला मोड़ पर प्रदेश कांग्रेस महासचिव अमिताभ चक्रवर्ती, सचिव इसलाम खान, पार्षद प्रकाश उपाध्याय, सुमन पाल आदि के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पथावरोध किया. पार्क सर्कस सेवन प्वाइंट चौराहे पर भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पथावरोध किया. पथावरोध सुबह 11 बजे शुरू हुआ और लगभग एक घंटे तक चला. कांग्रेस ने राज्य में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने व महिलाओं पर अत्याचार करनेवालों को कड़ी सजा देने की मांग की है. पिछले दिनों पारूई में एक महिला के साथ पुलिस द्वारा किये गये अमानवीय व्यवहार के खिलाफ कांग्रेस ने राज्य भर में पथावरोध आंदोलन का एलान किया था.