टैक्सी चालकों की मांगों के पक्ष में सीटू समर्थित टैक्सी संगठन : अनादि

कोलकाता. एटक समर्थित टैक्सी संगठनों द्वारा बुधवार को 24 घंटे की टैक्सी हड़ताल का नैतिक समर्थन सीटू समर्थित टैक्सी संगठन द्वारा किया जायेगा. इस बात की जानकारी सीटू समर्थित वेस्ट बंगाल टैक्सी वर्कर्स यूनियन के नेता अनादि साहू ने दी. उन्होंने कहा कि टैक्सी चालकों की समस्याओं के समाधान के लिए एटक व सीटू समर्थित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2015 9:03 PM

कोलकाता. एटक समर्थित टैक्सी संगठनों द्वारा बुधवार को 24 घंटे की टैक्सी हड़ताल का नैतिक समर्थन सीटू समर्थित टैक्सी संगठन द्वारा किया जायेगा. इस बात की जानकारी सीटू समर्थित वेस्ट बंगाल टैक्सी वर्कर्स यूनियन के नेता अनादि साहू ने दी. उन्होंने कहा कि टैक्सी चालकों की समस्याओं के समाधान के लिए एटक व सीटू समर्थित टैक्सी संगठनों ने संयुक्त रूप से आंदोलन में शरीक रही है. सीटू समर्थित टैक्सी संगठन चालकों की मांगों जैसे टैक्सी रिफ्यूजल के नाम पर गैर कानूनी तरीके से तीन से पांच हजार रुपये जुर्माना वसूलना बंद किये जाने, टैक्सी का न्यूनतम किराया तथा वेटिंग चार्ज बढ़ोतरी, नो पार्किंग व ट्रैफिक सिगनल उल्लंघन के नाम पर टैक्सी चालकों को परेशान करना बंद करने, टैक्सी स्टैंड बनाये जाने समेत अन्य कई मांगों व चालकों की समस्याओं के समाधान के पक्ष में सीटू समर्थित टैक्सी संगठन है. इधर उन्होंने कहा कि टैक्सी चालकों की समस्याओं के समाधान के लिए राज्य के परिवहन विभाग के सचिव से उनकी बैठक हुई. कथित तौर पर परिवहन विभाग की ओर से चालकों की समस्या के समाधान के लिए आश्वासन दिया गया है.