लापता बच्ची झारखंड से बरामद(फो-4)
हावड़ा. डोमजूर के बेगड़ी से लापता बच्ची झारखंड के कोडरमा से बरामद किया गया है. बच्ची को अपहरण करने के आरोप में पुलिस ने एक दंपति को गिरफ्तार किया है. मालूम रहे कि पिछले महीने एक साल की बच्ची लापता हो गयी. पड़ोस की रहने वाली एक महिला व उसके पति ने बच्ची का अपहरण […]
हावड़ा. डोमजूर के बेगड़ी से लापता बच्ची झारखंड के कोडरमा से बरामद किया गया है. बच्ची को अपहरण करने के आरोप में पुलिस ने एक दंपति को गिरफ्तार किया है. मालूम रहे कि पिछले महीने एक साल की बच्ची लापता हो गयी. पड़ोस की रहने वाली एक महिला व उसके पति ने बच्ची का अपहरण किया था. इस मामले में पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया व पूछताछ शुरू हुई. गुप्त सूचना के आधार पर डोमजूर पुलिस कोडरमा पहुंची व बच्ची को सुरक्षित अपने हिफाजत में ले लिया. सोमवार न्यायालय के आदेश के बाद बच्ची को उसकी मां के हवाले कर दिया गया है. न्यायाधीश ने गिरफ्तार दंपति को न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया है.