मंत्री सुब्रत मुखर्जी पर आफत
करया थाना क्षेत्र में मंत्री को दो युवकों ने दी गालीअब मंत्री के विभागीय कार्यों पर नजर रखेंगे और एक मंत्रीकोलकाता : राज्य के पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्री सुब्रत मुखर्जी के लिए गणतंत्र दिवस एक तरह से कहा जाये तो आफतों से भरा रहा. सोमवार को उनको जहां उनको आम जनता के गुस्से को […]
करया थाना क्षेत्र में मंत्री को दो युवकों ने दी गालीअब मंत्री के विभागीय कार्यों पर नजर रखेंगे और एक मंत्रीकोलकाता : राज्य के पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्री सुब्रत मुखर्जी के लिए गणतंत्र दिवस एक तरह से कहा जाये तो आफतों से भरा रहा. सोमवार को उनको जहां उनको आम जनता के गुस्से को झेलना पड़ा तो वहीं, दूसरी ओर मंगलवार को राज्य सरकार ने भी उनके विभागीय कार्यों में हस्तक्षेप कर दिया. सोमवार की शाम मंत्री सुब्रत मुखर्जी के खिलाफ करया थाना क्षेत्र में गाली गलौज कर रहे थे. दो गुट आपस में सुब्रत मुखर्जी को लेकर विवाद शुरू हो गया. जब मंत्री इस विवाद को सुलझाने के लिए वहां पहुंचे तो स्थानीय दो युवकों ने उनके खिलाफ गाली गलौज शुरू कर दिया. स्वयं मंत्री ने भी यह आरोप लगाया और वह सीधे करया थाने में पहुंचे. इसके बाद दोनों युवकों को भी थाने लाया गया और वहां थाने में समस्या का समाधान हो गया. मंत्री ने किसी के खिलाफ कोई मामला नहीं किया. लेकिन मंगलवार को मंत्री की आफत और भी बढ़ गयी, जब राज्य के कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनके अंतर्गत के विभाग के कार्यों को कृषि राज्य मंत्री बेचाराम मन्ना को भी देखने का निर्देष दिया. हालांकि मुख्यमंत्री ने कहा कि सुब्रत मुखर्जी पर से कार्य का बोझ कम करने के लिए उनकी सहायता करने के लिए उनके विभागीय कार्यों पर बेचाराम मन्ना को भी नजर रखने को कहा गया है. बेचाराम मन्ना उनको विभागीय कार्यों को पूरा करने में मदद करेंगे. हालांकि इस संबंध में मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.