एक शाम श्री शिरडी साईं के नाम
कोलकाता. बिरला सभागार में श्री शिरडी साईं बाबा डिवोटिज एसोसिएशन ऑफ कोलकाता की ओर से साईं भजन संध्या का आयोजन किया गया. शिरडी के प्रमोद भेडी ने साईं के भजनों से खूब समां बांधा. थोड़ा ध्यान लगा, साईं दौड़े-दौड़े आयेंगे… जैसे भजनों पर श्रोता झूम उठे. बाबा की आरती व बाबा की पालकी जैसे महत्वपूर्ण […]
कोलकाता. बिरला सभागार में श्री शिरडी साईं बाबा डिवोटिज एसोसिएशन ऑफ कोलकाता की ओर से साईं भजन संध्या का आयोजन किया गया. शिरडी के प्रमोद भेडी ने साईं के भजनों से खूब समां बांधा. थोड़ा ध्यान लगा, साईं दौड़े-दौड़े आयेंगे… जैसे भजनों पर श्रोता झूम उठे. बाबा की आरती व बाबा की पालकी जैसे महत्वपूर्ण आयोजनों में भक्तजनों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. दुलाल गोस्वामी के नेतृत्व में अतुल सिंह, वरुण गुप्ता, राजेश सोनी, कपिल सोनी व अर्जित सिन्हा राय ने आयोजन की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. संचालन एनके प्रसाद ने किया.