हिंदमोटर में नौका पलटने से दो की मौत
हुगली. हिंदमोटर के सौरदीप इलाके में 26 जनवरी को नौका पलट जाने से एक छात्रा सहित दो की मौत हो गयी. मृतकों के नाम प्रलय गुप्ता(42) व अनवेशा चटर्जी(12) है. अनवेशा छठीं कक्षा की छात्रा थी. जानकारी के अनुसार कोन्नगर से 35 लोग पिकनिक मनाने के लिए हिंदमोटर आये थे. नौका विहार करने के दौरान […]
हुगली. हिंदमोटर के सौरदीप इलाके में 26 जनवरी को नौका पलट जाने से एक छात्रा सहित दो की मौत हो गयी. मृतकों के नाम प्रलय गुप्ता(42) व अनवेशा चटर्जी(12) है. अनवेशा छठीं कक्षा की छात्रा थी. जानकारी के अनुसार कोन्नगर से 35 लोग पिकनिक मनाने के लिए हिंदमोटर आये थे. नौका विहार करने के दौरान नौका अचानक पलट गया, जिससे दो की मौत हो गयी. इस घटना से पूरे इलाके में शोक का माहौल है.