बम विस्फोट में किशोर-किशोरी घायल
कल्याणी. मंगलवार सुबह स्कूल जाते समय एक किशोर व एक किशोरी बम फटने से घायल हो गये. दोनों को आनुलिया अस्पताल में भरती कराया गया है. बताया जाता है कि रानाघाट थाना के आनुलिया के लोकनाथ नगर में इसी गांव के सुरजीत हालदार व दुर्गा शर्मा आनुलिया हाइस्कूल में पढ़ने जा रहे थे. रास्ते में […]
कल्याणी. मंगलवार सुबह स्कूल जाते समय एक किशोर व एक किशोरी बम फटने से घायल हो गये. दोनों को आनुलिया अस्पताल में भरती कराया गया है. बताया जाता है कि रानाघाट थाना के आनुलिया के लोकनाथ नगर में इसी गांव के सुरजीत हालदार व दुर्गा शर्मा आनुलिया हाइस्कूल में पढ़ने जा रहे थे. रास्ते में एक बैग पड़ा देख, उसे खोलने पर दो टीन के डिब्बे दिखे. एक खोलते समय हाथ से छूट कर जमीन पर गिर गया और धमाके के साथ विस्फोट हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. कांग्रेस ने परचा भराकल्याणी. कृष्णगंज विधानसभा के उपचुनाव के लिए मंगलवार को अंतिम दिन कांग्रेस के उम्मीदवार नित्यगोपाल मंडल ने रानाघाट में रिटर्निंग आफिसर के सामने अपना नामांकन भरा. उनके साथ मनोज चक्रवर्ती, शुभेंदू चटर्जी व पार्टी समर्थक थे. नित्य गोपाल बगुला के निवासी हैं. कांग्रेस का रास्ता जामकल्याणी. मंगलवार दोपहर शहर के गांधी मोड़ पर टाउन कांग्रेस के समर्थकों ने राज्य में फैली अराजकता, नारी तस्करी व पुलिसिया जुल्म के खिलाफ रास्ता जाम किया. बाद में बीजपुर की पुलिस दो बसों में भर कर उन्हें गिरफ्तार कर थाने ले गयी. फिर वहां उन्हें छोड़ दिया गया. कांग्रेसियों का नेतृत्व अशोक दास कर रहे थे. कंबल व वस्त्र वितरणकल्याणी. प्रजातंत्र दिवस उद्यापन कमेटी नैहाटी के तरफ से जान मोहम्मद घाट रोड के आशुपाल के गोदान परिसर में जरूरतमंदों में वस्त्र व कंबल वितरण किया गया. इस अवसर पर परेशनाथ सरकार, शंभु नाथ विश्वास, कैलाश गोंड, संतोष हालदार, महंत दासगुप्ता, रमेश मिरानी व अन्य उपस्थित थे.