यूरो समूह के कार्यालय पर छापे
कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिला अंतर्गत नैहाटी थाने की पुलिस ने एक निवेशक की शिकायत पर शनिवार को सॉल्टलेक सेक्टर पांच स्थित यूरो समूह के कार्यालय पर छापेमारी की गयी. इसमें कंपनी से संबंधित कुछ कागजात बरामद किये गये हैं. हालांकि पुलिस की तरफ से इन कागजातों के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी […]
कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिला अंतर्गत नैहाटी थाने की पुलिस ने एक निवेशक की शिकायत पर शनिवार को सॉल्टलेक सेक्टर पांच स्थित यूरो समूह के कार्यालय पर छापेमारी की गयी. इसमें कंपनी से संबंधित कुछ कागजात बरामद किये गये हैं.
हालांकि पुलिस की तरफ से इन कागजातों के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गयी है. निवेशक का आरोप है कि उनके द्वारा जमा की गयी राशि की मियाद पूरी हो गयी है, लेकिन कंपनी रुपये वापस करने में आनाकानी कर रही है.
नदिया जिले में कार्यरत कंपनी के एक एजेंट ने बताया कि कंपनी चूंकि मैच्यूरिटी के बाद भी रुपये नहीं लौटा रही है, इसलिए निवेशकों को उनकी जमा राशि के बदले कोई उत्पाद (जैसे वाटर प्यूरीफायर) लेने को कहा जा रहा है. यह कंपनी मुख्यत: उत्तर 24 परगना व नदिया जिले में सक्रिय है.
गौरतलब है कि यूरो समूह का नाम लोकसभा में भी उछाला गया था. केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट ने चिट फंड से संबंधित कंपनियों में सारधा के साथ यूरो समूह का भी नाम लिया था.