रोज वैली की कंपनियों के बोर्ड में रह चुके हैं तापस

कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस के सांसद तापस पाल रोज वैली समूह की दो कंपनियों में दो वित्त वर्षो के दौरान संक्षिप्त अवधि के लिए निदेशक मंडल में रह चुके हैं. प्रवर्तन निदेशालय के सूत्रं ने बताया कि बांग्ला फिल्‍मों के अभिनेता व सांसद तापस पाल रोज वैली समूह की कंपनियों रोज वैली मार्केटिंग इंडिया लि व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2015 6:58 AM
कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस के सांसद तापस पाल रोज वैली समूह की दो कंपनियों में दो वित्त वर्षो के दौरान संक्षिप्त अवधि के लिए निदेशक मंडल में रह चुके हैं. प्रवर्तन निदेशालय के सूत्रं ने बताया कि बांग्ला फिल्‍मों के अभिनेता व सांसद तापस पाल रोज वैली समूह की कंपनियों रोज वैली मार्केटिंग इंडिया लि व आइडिया प्रोजेक्ट्स में वित्त वर्ष 2009-10 व 2010-11 के दौरान बोर्ड में रहे थे. रोज वैली मार्केटिंग में उनकी नियुक्ति की तारीख 16 फरवरी, 2010 थी.

इसमें उनका निदेशक का कार्यकाल एक अगस्त, 2010 को समाप्त हुआ. आइडिया प्रोजेक्ट्स में उनकी नियुक्ति की तारीख आठ मार्च, 2010 की है.

इसमें उनका कार्यकाल एक अगस्त, 2010 को समाप्त हुआ. इस बारे में संपर्क किये जाने पर तापस पाल ने कहा कि उन्होंने रोज वैली समूह की कंपनियों के लिए प्रचार अभियान में भाग लिया, जैसा अन्य फिल्म अभिनेता करते हैं. रोज वैली पोंजी घोटाले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय ने कहा है कि तापस पाल से बाद की तारीख में पूछताछ की जा सकती है. उन्हें कारपोरेट मामलों के मंत्रालय ने निदेशक पहचान संख्या भी आवंटित की थी. वह 2009 में पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुने गये. इससे पहले वह कोलकाता में अलीपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते थे.

Next Article

Exit mobile version