12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

16 करोड़ के विदेशी करंसी और सामान संग महिला गिरफ्तार

कोलकाता: गणतंत्र दिवस पर सियालदह रेलवे सुरक्षा बल ने बड़ी सफलता दर्ज करते हुए सियालदह स्टेशन से एक महिला को तीन करोड़ के विदेशी करंसी समेत लगभग साढ़े 16 करोड़ (16,41,47033) के सोने-चांदी के गहनों के साथ गिरफ्तार किया है. कई विदेशी मोबाइल फोन, मेमोरी कार्ड, पुराने सिक्कों के साथ महाराष्ट्र पुलिस की एक हथकड़ी […]

कोलकाता: गणतंत्र दिवस पर सियालदह रेलवे सुरक्षा बल ने बड़ी सफलता दर्ज करते हुए सियालदह स्टेशन से एक महिला को तीन करोड़ के विदेशी करंसी समेत लगभग साढ़े 16 करोड़ (16,41,47033) के सोने-चांदी के गहनों के साथ गिरफ्तार किया है. कई विदेशी मोबाइल फोन, मेमोरी कार्ड, पुराने सिक्कों के साथ महाराष्ट्र पुलिस की एक हथकड़ी भी बरामद की गयी है. गिरफ्तार महिला का नाम रायमा शेख उर्फ रोमा साहा है.

वह दक्षिण 24 परगना जिले के जयनगर थाना अंतर्गत घोराघाटा इलाके की निवासी बतायी जा रही है. महिला के अनुसार, उसके पति प्रफुल्ल साहा की मौत हो चुकी है. बताया जाता है कि रोमा साहा 24 जनवरी को मुंबई से मुंबई-हावड़ा डाउन एक्सप्रेस में सवार होकर 26 जनवरी को तड़के हावड़ा स्टेशन के न्यू कॉम्प्लेक्स पहुंची. उसके पास से बरामद पांच भारी बैगों से पुलिस अंदाजा लगा रही है कि वह अकेली सिलायदह स्टेशन नहीं पहुंची थी. इसके साथ अन्य लोग भी थे, महिला के पकड़े जाने पर वे स्टेशन से भाग निकले.

महिला और उसका गिरोह हावड़ा स्टेशन से आरपीएफ को चकमा देकर भागने में सफल रहा लेकिन सियालदह स्टेशन पर कड़ी चौकसी के कारण महिला सामान के साथ पकड़ी गयी. हालांकि आरपीएफ ने मामले को रेलवे पुलिस को सौंप दिया है लेकिन घटना की गंभीरता को देखते हुए मुंबई आरपीएफ व हावड़ा आरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क किया जा रहा है. सियालदह आरपीएफ ने मुंबई और हावड़ा स्टेशन के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को मंगाया है जिससे की महिला के अन्य साथियों की पहचान हो सके. रेलवे राजकीय पुलिस ने आरोपी महिला को रिमांड पर लेकर मामले में आगे की कार्यवाही करने की योजना बना रही है.

वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त अंजनी कुमार सिन्हा ने बताया कि वैसे तो हर दिन कड़ी चौकसी रहती है लेकिन 26 जनवरी के मद्देनजर सियालदह स्टेशन पर भी हाइ अलर्ट था. स्टेशन आने वाले एक-एक व्यक्ति पर नजर रखी जा रही थी. सीसीटीवी से भी स्टेशन की निगरानी हो रही थी. इसी दौरान स्टेशन के साउथ सेक्शन में ड्यूटी पर तैनात सब इंस्पेक्टर तापस कुमार मुखर्जी की नजर उक्त महिला पर पड़ी. महिला अकेली थी लेकिन उसके पास सामान ज्यादा था. उसकी संदेहास्पद हरकतों को देखते हुए, जब उसके सामान की तलाशी ली गयी तो सारा मामला सामने आया. तलाशी के बाद बिना देर किये उसे गिरफ्तार कर लिया गया. वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त ने इसे बड़ी कामयाबी बताते हुए उस दौरान ड्यूटी पर तैनात सहायक सुरक्षा आयुक्त रामराज मीणा, सहायक सुरक्षा आयुक्त आशीष कुमार पांडे और एएआइ तापस मुखर्जी को सम्मानित करने के लिए रेलवे बोर्ड के पास संस्तुति भेजने का फैसला किया है.

कड़ी निगरानी के चलते पकड़ी गयी आरोपी महिला
वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त अंजनी कुमार सिन्हा ने बताया कि वैसे तो हर दिन कड़ी चौकसी रहती है लेकिन 26 जनवरी के मद्देनजर सियालदह स्टेशन पर भी हाइ अलर्ट था. स्टेशन आने वाले एक-एक व्यक्ति पर नजर रखी जा रही थी. सीसीटीवी से भी स्टेशन की निगरानी हो रही थी. इसी दौरान स्टेशन के साउथ सेक्शन में ड्यूटी पर तैनात सब इंस्पेक्टर तापस कुमार मुखर्जी की नजर उक्त महिला पर पड़ी. महिला अकेली थी लेकिन उसके पास सामान ज्यादा था. उसकी संदेहास्पद हरकतों को देखते हुए, जब उसके सामान की तलाशी ली गयी तो सारा मामला सामने आया. तलाशी के बाद बिना देर किये उसे गिरफ्तार कर लिया गया. वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त ने इसे बड़ी कामयाबी बताते हुए उस दौरान ड्यूटी पर तैनात सहायक सुरक्षा आयुक्त रामराज मीणा, सहायक सुरक्षा आयुक्त आशीष कुमार पांडे और एएआइ तापस मुखर्जी को सम्मानित करने के लिए रेलवे बोर्ड के पास संस्तुति भेजने का फैसला किया है.
क्या-क्या हुआ बरामद
अफगानिस्तान, पाकिस्तान, श्रीलंका, नेपाल, वर्मा, अमेरिका,सिंगापुर समेत 30 देशों के 79 नोट, वन मिलियन यूरो गोल्ड प्लेट, सौ से ज्यादा ऐतिहासिक महत्व के सिक्के, 91 हजार रुपये जिसमें दस के सिक्के भी बड़ी संख्या में है, 13 घड़ियां, दो विदेशी मोबाइल, तीन सीम कार्ड, 30 मेमोरी कार्ड के साथ एक आइ कार्ड और पैन कार्ड .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें