सारस पर तीन खंड की किताब लिख रहे हैं अमिताभ

कोलकाता. जाने-माने भारतीय-अमेरिकी उपन्यासकार अमिताभ घोष ने कहा है कि उन्होंने अपनी उपन्यास ‘सी ऑफ पोप्पिज’ को समुद्री पक्षी (सारस) पर आधारित ग्रंथत्रय में शामिल करने का फैसला किया है, क्योंकि वह अपनी किताब के पात्रों के साथ अधिक समय गुजारना चाहते हैं. कोलकाता साहित्य महोत्सव में अपनी बात रखते हुए इस 58 वर्षीय लेखक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2015 6:02 PM

कोलकाता. जाने-माने भारतीय-अमेरिकी उपन्यासकार अमिताभ घोष ने कहा है कि उन्होंने अपनी उपन्यास ‘सी ऑफ पोप्पिज’ को समुद्री पक्षी (सारस) पर आधारित ग्रंथत्रय में शामिल करने का फैसला किया है, क्योंकि वह अपनी किताब के पात्रों के साथ अधिक समय गुजारना चाहते हैं. कोलकाता साहित्य महोत्सव में अपनी बात रखते हुए इस 58 वर्षीय लेखक ने कहा कि मैं इन पात्रों को इतना रुचिकर पाता हूं कि मैं इनके साथ लंबे समय तक वक्त गुजारना चाहता हूं. मैं जानता हूं कि तीन-चार वर्ष पर्याप्त नहीं हैं और न ही इसके लिए एक पुस्तक पर्याप्त होगी. वर्ष 2008 में सी ऑफ पोप्पिज और 2011 में रिवर ऑफ स्मोक के बाद श्री घोष की इस पर तीसरी पुस्तक फ्लड ऑफ फायर होगी जो मई में प्रकाशित की जायेगी. श्री घोष ने बताया कि इसे 10 वर्ष की अवधि में लिखने का फैसला इसलिए किया, क्योंकि मैं इन पात्रों के साथ अधिक समय गुजारना चाहता था.

Next Article

Exit mobile version