-पुलिस ने जानबूझ कर कार्रवाई नहीं की : याचिकाकर्ता कोलकाता. पूर्व मेदिनीपुर के चंडीपुर में गत चार जनवरी को तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी को थप्पड़ मारने के बाद आरोपी युवक देवाशीष आचार्य की सामूहिक पिटाई की गयी थी. आरोप है कि पुलिस ने सामूहिक पिटाई करनेवालों के खिलाफ जानबूझ कर कोई कार्रवाई नहीं की. पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए समाजसेवी विप्लव कुमार चौधरी ने कलकत्ता हाइकोर्ट में मामला दायर किया है. याचिका मंे कहा गया है कि तृणमूल नेताओं के सामने ही देवाशीष आचार्य की सामूहिक पिटाई की गयी लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं किया. देवाशीष को पहले तमलुक अस्पताल और वहां से एसएसकेएम अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है. विप्लव चौधरी की ओर से हाइकोर्ट में राज्य के कॉलेज चुनाव में अराजकता का आरोप लगाते हुए जनहित याचिका दायर की गयी है. इसमें अदालत के हस्तक्षेप की मांग की गयी है. अगले सप्ताह मामले की सुनवाई हो सकती है. याचिका में कहा गया है कि तृणमूल छात्र परिषद के आतंक के कारण विरोधी नामांकन जमा नहीं कर पा रहे हैं.
Advertisement
अभिषेक बनर्जी को थप्पड़ मारनेवाले की सामूहिक पिटाई का मामला हाइकोर्ट में पुलिस पर निष्क्रियता का मामला
-पुलिस ने जानबूझ कर कार्रवाई नहीं की : याचिकाकर्ता कोलकाता. पूर्व मेदिनीपुर के चंडीपुर में गत चार जनवरी को तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी को थप्पड़ मारने के बाद आरोपी युवक देवाशीष आचार्य की सामूहिक पिटाई की गयी थी. आरोप है कि पुलिस ने सामूहिक पिटाई करनेवालों के खिलाफ जानबूझ कर कोई कार्रवाई नहीं की. पुलिस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement