पुलिस की भूमिका पर बीटीए ने उठाया सवाल

कोलकाता. बुधवार को एटक समर्थित टैक्सी संगठनों की टैक्सी हड़ताल के दौरान पुलिस की भूमिका को लेकर बंगाल टैक्सी एसोसिएशन (बीटीए) की ओर से सवाल उठाया गया है. बीटीए के महासचिव विमल गुहा ने कहा कि हड़ताल का उनके संगठन ने विरोध किया और संगठन के कार्यकर्ताओं की ओर से टैक्सी चलायी गयीं. उन्होंने आरोप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2015 9:03 PM

कोलकाता. बुधवार को एटक समर्थित टैक्सी संगठनों की टैक्सी हड़ताल के दौरान पुलिस की भूमिका को लेकर बंगाल टैक्सी एसोसिएशन (बीटीए) की ओर से सवाल उठाया गया है. बीटीए के महासचिव विमल गुहा ने कहा कि हड़ताल का उनके संगठन ने विरोध किया और संगठन के कार्यकर्ताओं की ओर से टैक्सी चलायी गयीं. उन्होंने आरोप लगाया कि सियालदह स्टेशन के निकट एक टैक्सी में तोड़फोड़ की गयी, लेकिन आरोपियों के खिलाफ ठोस कदम उठाये नहीं गये. गुहा ने कहा कि उनका संगठन टैक्सी चालकों की समस्याओं के समाधान व उनकी मांगों के पक्ष में है. लेकिन हड़ताल से इसका समाधान नहीं निकल सकता है. चालकों की समस्या के समाधान के लिए राज्य सरकार, परिवहन विभाग व टैक्सी संगठनों के बीच बातचीत जरूरी है.

Next Article

Exit mobile version