निर्माणाधीन मंदिर में मिला महिला का जला हुआ शव
हावड़ा. गोलाबाड़ी थाना अंतर्गत टंडेल बागान इलाका स्थित एक निर्माणाधीन मंदिर परिसर से महिला का शव बरामद किया गया. शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है. महिला की अनुमानित उम्र लगभग 35 साल बतायी जा रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. स्थानीय लोगों के अनुसार, टंडेल बागान […]
हावड़ा. गोलाबाड़ी थाना अंतर्गत टंडेल बागान इलाका स्थित एक निर्माणाधीन मंदिर परिसर से महिला का शव बरामद किया गया. शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है. महिला की अनुमानित उम्र लगभग 35 साल बतायी जा रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. स्थानीय लोगों के अनुसार, टंडेल बागान रेलवे क्वार्टर इलाके में एक शिव मंदिर निर्माणाधीन है. वहां आम तौर पर लोग कम ही आते -जाते हैं. उक्त इलाके में इस्टर्न रेलवे का प्राथमिक विद्यालय है. दोपहर लगभग दो बजे टिफिन के वक्त बच्चे स्कूल के बाहर खेल रहे थे. इस दौरान बच्चों को पास के निर्माणाधीन मंदिर से धुआं निकलता दिखा. बच्चे जब मौके पर पहुंचे, तो देखा कि वहां जली अवस्था में महिला का शव पड़ा है. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. इस बीच स्थानीय लोगों के साथ भाजपा नेता ओमप्रकाश सिंह भी वहां पहुंच गये. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को वहां से केरोसिन का एक डिब्बा व माचिस मिली है. प्राथमिक तौर पर यह खुदकुशी का मामला माना जा रहा है. हालांकि स्थानीय भाजपा नेता ओमप्रकाश सिंह का कहना है कि किसी ने भी महिला की चीख-पुकार नहीं सुनी. ऐसे में संदेह है कि किसी ने हत्या करने के बाद महिला के शव को यहां लाकर आग के हवाले कर दिया.