सुंदरवन को बचाने के लिए राज्य सरकार ने मांगी मदद

कोलकाता. सुंदरवन को बचाने के लिए राज्य सरकार ने अब विश्व बैंक, डब्ल्यूडब्ल्यूएफ-इंडिया व केंद्र सरकार से मदद करने की अपील की है. बुधवार को टाउन हॉल में आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला में राज्य के सुंदरवन विकास मंत्री मंटूराम पाखिरा ने कहा कि सुंदरवन क्षेत्र में जलवायु परिवर्तन का प्रभाव बहुत बुरी तरह पड़ रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2015 9:03 PM

कोलकाता. सुंदरवन को बचाने के लिए राज्य सरकार ने अब विश्व बैंक, डब्ल्यूडब्ल्यूएफ-इंडिया व केंद्र सरकार से मदद करने की अपील की है. बुधवार को टाउन हॉल में आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला में राज्य के सुंदरवन विकास मंत्री मंटूराम पाखिरा ने कहा कि सुंदरवन क्षेत्र में जलवायु परिवर्तन का प्रभाव बहुत बुरी तरह पड़ रहा है. इसलिए इसे बचाने के लिए हम सभी को मिल कर प्रयास करना होगा. विश्व की सबसे बड़े डेल्टा क्षेत्र की रक्षा के लिए उनका विभाग प्रयास कर रहा है, लेकिन उनके प्रयास पर्याप्त नहीं हैं. उन्होंने कहा कि आयला चक्रवात से सुंदरवन की स्थिति ही बदल गयी है. यहां नदी का बांध टूट गया है, जिसकी मरम्मत अब तक नहीं हुई है. इस मौके पर राज्य के आपदा प्रबंधन मंत्री जावेद अहमद खान ने कहा कि इस कार्यशाला में देश के विभिन्न क्षेत्रों से आये विशेषज्ञ हिस्सा ले रहे हैं और वे सुंदरवन को बचाने के लिए एक विशेष रोड मैप भी बनायेंगे. उनकी रिपोर्ट के अनुसार, आपदा प्रबंधन विभाग सुंदरवन क्षेत्र में कार्य करेगा, ताकि इसे ग्लोबल वार्मिंग के प्रभाव से मुक्त किया जा सके. इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी व अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version