पूर्व मंत्री के खिलाफ जांच के आदेश
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राहत, पुनर्वास और शरणार्थी मंत्री सावित्री मित्र ने अपनी पार्टी के पूर्व मंत्री मंजुल कृष्ण ठाकुर द्वारा अपने कार्यकाल में की गयी कथित अनियमितताओं की जांच के आदेश दिये हैं. मंजुल कृष्ण ठाकुर ने ममता बनर्जी कैबिनेट में मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद तृणमूल कांग्रेस छोड़ दी थी व […]
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राहत, पुनर्वास और शरणार्थी मंत्री सावित्री मित्र ने अपनी पार्टी के पूर्व मंत्री मंजुल कृष्ण ठाकुर द्वारा अपने कार्यकाल में की गयी कथित अनियमितताओं की जांच के आदेश दिये हैं. मंजुल कृष्ण ठाकुर ने ममता बनर्जी कैबिनेट में मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद तृणमूल कांग्रेस छोड़ दी थी व भाजपा में शामिल हो गये थे. इसके बाद मुख्यमंत्री ने मालदा जिले की पार्टी नेता सावित्री मित्र को विभाग की पेशकश की थी.
सावित्री मित्र ने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें पूर्व मंत्री के खिलाफ अधिकारियों और सरकारी कर्मचारियों के विभिन्न संगठनों की ओर से कई शिकायतें मिली हैं. उन्होंने कहा कि विभाग पूरे मामले की जांच करेगा और अपनी रिपोर्ट उन्हें सौंपेगा. मंत्री ने कहा कि ठाकुर के खिलाफ यह आरोप भी है कि उन्होंने विभाग की विभिन्न योजनाओं के लिए आवंटित डेढ़ करोड़ रुपये का दुरुपयोग किया. उन्होंने कहा कि विभागीय समिति पूरे मामले की जांच करेगी.