शक्ति प्रदर्शन: महानगर में टैक्सी हड़ताल का दिखा असर, नदारद रहीं टैक्सियां
कोलकाता: टैक्सी हड़ताल को लेकर टैक्सी संगठनों में उभरे मतभेद के बावजूद बुधवार को हड़ताल का असर दिखा. एयरपोर्ट समेत सियालदह स्टेशन, हावड़ा स्टेशन, पार्क सर्कस, खिदिरपुर, धर्मतल्ला आदि क्षेत्रों में टैक्सियों की कमी से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. कई जगहों पर टैक्सियां चलायी गयीं, लेकिन अन्य दिनों की तुलना में […]
कोलकाता: टैक्सी हड़ताल को लेकर टैक्सी संगठनों में उभरे मतभेद के बावजूद बुधवार को हड़ताल का असर दिखा. एयरपोर्ट समेत सियालदह स्टेशन, हावड़ा स्टेशन, पार्क सर्कस, खिदिरपुर, धर्मतल्ला आदि क्षेत्रों में टैक्सियों की कमी से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. कई जगहों पर टैक्सियां चलायी गयीं, लेकिन अन्य दिनों की तुलना में इनकी संख्या काफी कम थी.
इधर, हड़ताल में शामिल होने व इसे सफल बनाने के लिए एटक समर्थित टैक्सी संगठनों ने टैक्सी चालकों को धन्यवाद दिया. एटक समर्थित कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन के महासचिव व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरटेर्स को-ऑर्डिनेशन कमेटी के संयोजक नवल किशोर श्रीवास्तव ने कहा कि हड़ताल को कमजोर व विफल करने के लिए कुछ संगठनों की ओर से साजिश की गयी. लेकिन टैक्सी चालकों के मजबूत इरादों ने उनकी साजिशों को नाकाम कर दिया. हड़ताल का इंटक, एआइसीसीटीयू, बीएमएस व एटक श्रमिक संगठनों ने समर्थन किया था.
नवल किशोर श्रीवास्तव ने कहा कि सीटू द्वारा चालकों की समस्याओं व उनकी मांगों को लेकर नैतिक समर्थन जताये जाने के बावजूद हड़ताल में उनकी भूमिका को लेकर एटक समर्थित टैक्सी संगठनों में काफी निराशा है.
अपराह्न् करीब डेढ़ बजे हड़ताल के दौरान चालकों की लंबित मांगों को लेकर वेलिंग्टन स्क्वायर से लालबाजार अभियान के लिए विरोध रैली निकाली गयी, जिसमें काफी संख्या में टैक्सी चालकों ने हिस्सा लिया. रैली का नेतृत्व नवल किशोर श्रीवास्तव ने किया, जबकि इसमें प्रदेश एटक के महासचिव रंजीत गुहा, एकराम खान, मोहम्मद मुश्ताक, प्रवीर दास, मुकेश तिवारी, समीर खान, अवनीश शर्मा सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे. रैली व धरना-प्रदर्शन के दौरान टैक्सी चालकों की लंबित मांगों को लेकर कोलकाता पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा गया. श्री श्रीवास्तव ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दिये निर्देश पर परिवहन सचिव ने उनसे बातचीत की.
सरकार से मिला आश्वासन
राज्य सरकार की ओर से आश्वासन दिया गया है कि टैक्सी चालकों की समस्याओं के समाधान व मांगों को लेकर टैक्सी संगठनों के साथ जल्द बैठक होगी. आश्वासन मिलने के बाद बुधवार शाम चार बजे एटक समर्थित टैक्सी संगठनों ने हड़ताल वापस ले ली. उन्होंने संकेत दिया कि यदि चालकों की समस्याओं का समाधान व मांगे पूरी नहीं हुईं, तो इस बार वे 72 घंटे की हड़ताल बुलाने को मजबूर होंगे.