बंगाल की पहली पारी 268 रन पर सिमटी

कोलकाता. मनोज तिवारी, श्रीवत्स गोस्वामी एवं अभिमन्यु ईश्वरन के अर्धशतक के बावजूद बंगाल की टीम रेलवे के खिलाफ विशाल स्कोर खड़ा करने में सफल नहीं हो पायी और पहले ही दिन बंगाल की पहली पारी 268 रन पर सिमट गयी. रेलवे की ओर से अनुरीत सिंह ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 45 रन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2015 7:02 PM

कोलकाता. मनोज तिवारी, श्रीवत्स गोस्वामी एवं अभिमन्यु ईश्वरन के अर्धशतक के बावजूद बंगाल की टीम रेलवे के खिलाफ विशाल स्कोर खड़ा करने में सफल नहीं हो पायी और पहले ही दिन बंगाल की पहली पारी 268 रन पर सिमट गयी. रेलवे की ओर से अनुरीत सिंह ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 45 रन दे कर चार विकेट झटके, अर्नव नंदी एवं कर्ण शर्मा ने भी दो-दो विकेट लेकर अनुरीत का साथ दिया. रेलवे के गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के सामने बंगाल की पूरी टीम 94.3 ओवर में रणजी ट्राफी ग्रुप ए क्रिकेट मैच के पहले दिन बंगाल की पूरी टीम पहली पारी में 268 रन पर ढेर हो गयी. जीत के लिए जरूरी इस महत्वपूर्ण मैच में बंगाल ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. अनुरीत का पहला स्पेल बेहद घातक रहा. इस स्पेल में उसने पांच ओवर में 13 रन देकर बंगाल के तीन विकेट चटकाये. सलामी बल्लेबाज ईश्वरन ने 57 रन बनाया. उसने दूसरे विकेट के लिए एसडी चटर्जी के साथ मिल कर 95 रन की साझेदारी की. एक समय बंगाल का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 126 रन था, ऐसे में मनोज तिवारी एवं श्रीवत्स गोस्वामी ने मिल कर टीम की लड़खड़ाती पारी को संभाला. मनोज ने 131 गेंद में आठ चौकों की मदद से 68 रन बनाये. वहीं श्रीवत्स ने 128 गेंदों का सामना कर 62 रन बनाया, जिसमें सात चौके शामिल थे. विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा केवल एक और कप्तान लक्ष्मीरतन शुक्ला शून्य रन बना कर सस्ते में आउट हो गये.

Next Article

Exit mobile version