कोलकाता नगर निगम भी अब फेसबुक पर
कोलकाता: अब कोलकाता नगर निगम भी फेसबुक पर दस्तक देने वाला है. कोलकाता नगर निगम के फेसबुक अकाउंट का उदघाटन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी करेंगी. मुख्यमंत्री शुक्रवार को गार्डेनरिच में डेढ़ करोड़ गैलेन क्षमता संपन्न वाटर ट्रीटमेंट प्लांट एवं चेतला बुस्टर पंपिंग स्टेशन का उदघाटन करेंगी. चेतला में होने वाले इस कार्यक्रम के दौरान ही मुख्यमंत्री […]
कोलकाता: अब कोलकाता नगर निगम भी फेसबुक पर दस्तक देने वाला है. कोलकाता नगर निगम के फेसबुक अकाउंट का उदघाटन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी करेंगी. मुख्यमंत्री शुक्रवार को गार्डेनरिच में डेढ़ करोड़ गैलेन क्षमता संपन्न वाटर ट्रीटमेंट प्लांट एवं चेतला बुस्टर पंपिंग स्टेशन का उदघाटन करेंगी. चेतला में होने वाले इस कार्यक्रम के दौरान ही मुख्यमंत्री कोलकाता नगर निगम के फेसबुक पेज का विमोचन करेंगे. इस अवसर पर मेयर शोभन चटर्जी, शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम, सांसद सुब्रत बक्सी व अन्य उपस्थित रहेंगे.