सुभाष घीसिंग की मौत पर मुख्यमंत्री ने गहरा शोक प्रकट किया

कोलकाता : गोरखा नेशनल लिबरेशन फ्रंट के अध्यक्ष सुभाष घीसिंग की मौत पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गहरा शोक प्रकट किया है. मुख्यमंत्री ने शोक प्रकट करते हुए कहा कि राज्य ने एक अच्छा नेता खो दिया. उत्तर बंगाल के विकास में उनकी भूमिका सराहनीय रही है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि सुभाष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2015 9:03 PM

कोलकाता : गोरखा नेशनल लिबरेशन फ्रंट के अध्यक्ष सुभाष घीसिंग की मौत पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गहरा शोक प्रकट किया है. मुख्यमंत्री ने शोक प्रकट करते हुए कहा कि राज्य ने एक अच्छा नेता खो दिया. उत्तर बंगाल के विकास में उनकी भूमिका सराहनीय रही है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि सुभाष घीसिंग के पार्थिव शरीर को दिल्ली से पहाड़ तक पहुंचाने का जिम्मा राज्य सरकार का है और इसके लिए जो कुछ भी होगा, वह राज्य सरकार करेगी. गौरतलब है कि सुभाष घीसिंग की गुुरुवार को नयी दिल्ली में इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी. किडनी सहित कई बीमारियों के लिए उनको दिल्ली के अस्पताल में भरती किया गया था.