सोना बिस्कुट लिमिटेड ने पेश किया काजू बटर
कोलकाता. सोना बिस्कुट लिमिटेड ने एक नये उत्पाद ‘ काजू बटर ‘ को लांच किया है. यह जानकारी कंपनी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गयी है. बताया गया है कि कंपनी का सोबिस्को बिस्कुट ब्रांड लोगों में काफी लोकप्रिय है, इसलिए कंपनी को उम्मीद है कि काजू बटर ब्रांड भी […]
कोलकाता. सोना बिस्कुट लिमिटेड ने एक नये उत्पाद ‘ काजू बटर ‘ को लांच किया है. यह जानकारी कंपनी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गयी है. बताया गया है कि कंपनी का सोबिस्को बिस्कुट ब्रांड लोगों में काफी लोकप्रिय है, इसलिए कंपनी को उम्मीद है कि काजू बटर ब्रांड भी सोबिस्को की भांति ही लोकप्रिय होगा. काजू बटर बिस्कुट काफी पोषक और मीठा, हल्का, क्रिस्पी व क्रंची है, जो लोगों को काफी पसंद आयेगा.