11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला हिंसा पर जागरूकता कार्यक्रम (फो पेज 4)

हावड़ा : संकल्प टुडे संस्था की ओर से लीगल एड अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन संस्था के कार्यालय में किया गया. इस अवसर पर अतिथि के तौर पर डिस्ट्रीक्ट लीगल सर्विसेस ऑथोरिटी हावड़ा के सचिव इंदीवर त्रिपाठी, डिस्ट्रीक्ट प्रोटेक्शन ऑफिसर एस चक्रवर्ती, हावड़ा महिला थाना की प्रभारी आर पहाड़ी, सरकारी अधिवक्ता शहनवाज हुसैन, कलकत्ता हाई कोर्ट […]

हावड़ा : संकल्प टुडे संस्था की ओर से लीगल एड अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन संस्था के कार्यालय में किया गया. इस अवसर पर अतिथि के तौर पर डिस्ट्रीक्ट लीगल सर्विसेस ऑथोरिटी हावड़ा के सचिव इंदीवर त्रिपाठी, डिस्ट्रीक्ट प्रोटेक्शन ऑफिसर एस चक्रवर्ती, हावड़ा महिला थाना की प्रभारी आर पहाड़ी, सरकारी अधिवक्ता शहनवाज हुसैन, कलकत्ता हाई कोर्ट के अधिवक्ता नाजिया इलाही खान व अन्य मौजूद रहे. कार्यक्रम में मौजूद सोहन लाल देवरालिया बालिका विद्यालय व कुशवाहा हाई स्कूल के छात्राओं को संबोधित कर महिला अपराध, हिंसा व इससे संबंधित कानूनी बारिकियों के बारे में विस्तार से बताया गया. मौके पर कलकत्ता हाई कोर्ट की महिला अधिवक्ता नाजिया इलाही खाने ने विशेष रूप से महिला अपराध पर बच्चों को संबंधित किया. वहीं,डिस्ट्रीक्ट लीगल सर्विसेस ऑथोरिटी हावड़ा के सचिव इंदीवर त्रिपाठी ने महिला शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि एक शिक्षित महिला से एक पूरा परिवार शिक्षित होता है. शिक्षित परिवार एक शिक्षित व सभ्य समाज का निर्माण करता है. उन्होंने बेटियों को महिला अपराध व उससे निबटने के कानूनी पक्षों के बारे में जानकारी रखने का आवाह्न किया. इस मौके पर एक सवाल-जवाब सत्र का आयोजन भी किया गया. कार्यक्रम मेें मौजूद उक्त दोनों स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाओं व छात्राओं को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के आयोजन में संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर सीपी वर्मा व सचिव मोहम्मद इम्तियाज का उल्लेखनीय योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें