कोलकाता: पार्टी ऑफिस के लिए दुकान हटाने के लिए धमकी देने के आरोप में मध्यमग्राम थाना की पुलिस ने एक भाजपा कर्मी को गिरफ्तार किया. उसका नाम काला साहा बताया गया है. यह घटना मध्यमग्राम स्टेशन रोड इलाके की है. बताया जाता है कि कविता राय और मैना राय दो बहनें मध्यमग्राम स्टेशन के पास एक पान की दुकान की चलती है.
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के दो स्थानीय नेता काला साहा और प्रसनजीत साहा उसे शुरू में पार्टी ऑफिस बनाने के लिए दुकान हाटाने की मांग की. इस पर वे राजी हो गयी, उन्होंने दुकान हटा लिया. इसके बाद विवाद खत्म नहीं हुआ.
बुधवार रात दुकान को लेकर उन दोनों के साथ विवाद आरंभ हो गया. आरोप है कि उन्होंनें उसके साथ छेड़खानी और धक्का-मुक्की की. कविता ने दोनों के विरुद्ध मध्यमग्राम थाना में शिकायत दर्ज की है. पुलिस ने उक्त शिकायत के आधार पर काली साहा को गिरफ्तार किया, जबकि प्रसनजीत फरार है.