22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माइक बजाने का विरोध करने पर घर में तोड़फोड़, फ्लैट में घुस कर तांडव, ईंट व पत्थर फेंके

कोलकाता: सरस्वती प्रतिमा विसजर्न के दौरान माइक बजाने का विरोध करने पर बुधवार रात कुछ बदमाशों ने प्रसिद्ध कलाकार पार्थ घोष व गौरी घोष के घर में तोड़फोड़ की. शिकायत के बावजूद पुलिस ने शुरू में कोई कदम नहीं उठाया, बाद में दबाव पड़ने पर दमदम थाना की पुलिस ने घटना में लिप्त होने के […]

कोलकाता: सरस्वती प्रतिमा विसजर्न के दौरान माइक बजाने का विरोध करने पर बुधवार रात कुछ बदमाशों ने प्रसिद्ध कलाकार पार्थ घोष व गौरी घोष के घर में तोड़फोड़ की. शिकायत के बावजूद पुलिस ने शुरू में कोई कदम नहीं उठाया, बाद में दबाव पड़ने पर दमदम थाना की पुलिस ने घटना में लिप्त होने के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. यह घटना दमदम गोराबाजार के 31 नंबर डॉक्टर एसपी मुखर्जी रोड के रजनीगंधा अपार्टमेंट में हुई.

थाना के कुछ ही कदम पर स्थित उक्त आवासन में घटना की जांच के लिए पुलिस को पहुंचने में आठ घंटे का समय लग गया. स्थानीय लोगों ने दमदम थाना के आइसी पार्थ रंजन मंडल के विरुद्ध निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है.

कलाकार पार्थ घोष ने बताया कि उनके फ्लैट के नजदीक ही सरस्वती पूजा हो रहा था, बुधवार रात प्रतिमा का विसजर्न हो रहा था. देर रात माइक बजा कर प्रतिमा विसजर्न की तैयारी चल रही थी, इस पर पार्थ घोष के बेटे अयन घोष ने विरोध जताया. शराब के नशे में धुत्त बदमाशों ने उनके साथ तर्क-वितर्क आरंभ कर दिया. उन्होंने ईंट व पत्थर फेंक कर खिड़की के शीशे को तोड़ डाले.

घर के नजदीक स्थित दमदम थाने में बार-बार फोन पर शिकायत की गयी. घटना के कुछ देर बाद पुलिस की एक जीप मौके से घूम कर चली गयी. उन्होंने शिकायत कर्ता परिवार के साथ कोई बात नहीं की. आरोप है कि पुलिस की गाड़ी के वहां से चले जाने के बाद स्थानीय अपराधी और उग्र हो उठे. वे फ्लैट के अंदर घुस कर दरवाजा तोड़ने का भी प्रयास किया. पार्थ घोष ने कई बार थाने में मदद के लिए फोन किया, लेकिन पुलिस स्थिति को काबू करने के लिए नहीं आयी. परिवार को आतंक के साये में पूरी रात गुजारनी पड़ी. उन्होंने गुरुवार सुबह घटना की शिकायत दमदम थाने में दर्ज की. गुरुवार को बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के एडीसी ने पार्थ घोष के घर पर जाकर घटना की जांच की.

घटना की निंदा की : मंत्री
पर्यटन मंत्री व स्थानीय विधायक ब्रात्य बसु ने घटना की निंदा की है. उन्होंने दमदम थाना की पुलिस को राजनीतिक रंग देखे बगैर घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है. इधर, बैरकपुर थाना के पुलिस कमिश्नरेट के डीसी डीडी अजय ठाकुर ने बताया कि घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. साथ ही पुलिस की लापरवाही की शिकायत मिली है. घटना की विभागीय जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें