पार्क स्ट्रीट, लाउडन स्ट्रीट, कैमेकस्ट्रीट व पार्क सर्कस से होगी शुरुआत, पांच से वाईफाई कोलकाता

कोलकाता: कुछ महीने बाद ही महानगर में होने जा रहे कोलकाता नगर निगम के चुनाव को ध्यान में रखते हुए निगम प्रशासन शहर में वाईफाई परिसेवा शुरू करने जा रहा है. इसका लक्ष्य मुख्य रूप से इंटरनेट की दीवानी युवा पीढ़ी को लुभाना है. पांच फरवरी को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस वाईफाई परिसेवा का उदघाटन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2015 7:19 AM
कोलकाता: कुछ महीने बाद ही महानगर में होने जा रहे कोलकाता नगर निगम के चुनाव को ध्यान में रखते हुए निगम प्रशासन शहर में वाईफाई परिसेवा शुरू करने जा रहा है. इसका लक्ष्य मुख्य रूप से इंटरनेट की दीवानी युवा पीढ़ी को लुभाना है. पांच फरवरी को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस वाईफाई परिसेवा का उदघाटन करेंगी. तैयारियों का जायजा लेने के लिए मेयर शोभन चटर्जी ने गुरुवार को रिलायंस जियो के अधिकारियों के साथ बैठक की.
गौरतलब है कि फिलहाल रिलायंस ही इस परिसेवा को उपलब्ध करायेगी. वैसे इस खेल में एयरटेल भी शामिल हो चुकी है. इस संबंध में एयरटेल के अधिकारियों ने भी मेयर के साथ बैठक की. श्री चटर्जी ने बताया कि फिलहाल वाईफाई परिसेवा की शुरुआत पार्क स्ट्रीट, लाउडन स्ट्रीट, कैमेकस्ट्रीट एवं पार्क सर्कस इलाके से होगी. अगले दो महीने में पूरे महानगर में यह परिसेवा उपलब्ध करा दी जायेगी.
श्री चटर्जी ने दावा किया कि इस दिशा में हम लोग पिछले डेढ़ वर्ष से काम कर रहे थे. इसके लिए रिलायंस ने 1600 किलोमीटर ऑप्टीकल फाइबर केबल बिछाया है. पूरे महानगर में वाईफाई परिसेवा उपलब्ध कराने के लिए कुल 1000 टावर की जरूरत पड़ेगी, जिसके लिए 300 पर काम शुरू किया गया था. इनमें से 216 टावर लग चुके हैं.
उधर एयरटेल ने भी निगम को प्रस्ताव दिया है कि वह भी कैमक स्ट्रीट, एक्साइड मोड़, न्यू मार्केट, एस्प्लानेड, हाजरा, कालीघाट, एयरपोर्ट, मिलेनियम पार्क, इको पार्क, नवान्न एवं राइटर्स बिल्डिंग इत्यादि इलाको में वाईफाई सर्विस उपलब्ध कराना चाहती है. निगम ने एयरटेल को उसके प्रस्ताव पर विचार करने का आश्वासन दिया है. इससे पहले उन्होंने इन कंपनियों को और अधिक टावर लगाने के लिए कहा है. टावर लगाने के लिए मोबाइल कंपनियों से कितनी फीस ली जायेगी. इस पर शुक्रवार को होने वाली मेयर परिषद की बैठक में फैसला लिया जायेगा.
वैसे मेयर ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि लोगों को वाईफाई सेवा मुफ्त में दी जायेगी या फिर इसके लिए फीस का भुगतान करना होगा. इस बारे में पूछे जाने पर मेयर ने साफ-साफ कुछ नहीं कहा, पर इशारों यह बता दिया कि शायद निगम चुनाव तक लोगों को मुफ्त में वाईफाई सर्विस का मजा मिलेगा, उसके बाद इसके लिए पैसे देने पड़ेंगे.

Next Article

Exit mobile version