अप्रैल में भाजपा में शामिल होंगे सौरभ गांगुली !
कोलकाता: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली के भाजपा में शामिल होने की अटकलें जोरों पर है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सौरभ अप्रैल में भाजपा में शामिल हो सकते हैं. वह भाजपा के कुछ शीर्ष नेताओं के साथ लगातार संपर्क में हैं और उनकी बातचीत चल रही है. सौरभ फरवरी में […]
कोलकाता: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली के भाजपा में शामिल होने की अटकलें जोरों पर है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सौरभ अप्रैल में भाजपा में शामिल हो सकते हैं. वह भाजपा के कुछ शीर्ष नेताओं के साथ लगातार संपर्क में हैं और उनकी बातचीत चल रही है. सौरभ फरवरी में वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे. प्रधानमंत्री ने सौरभ को स्वच्छ भारत अभियान के लिए नामित किया है.
सौरभ के अनुसार वह इसी मुद्दे पर प्रधानमंत्री से मिलनेवाले हैं, पर राजनीतिक विशेषज्ञ इसे कुछ और नजर से देख रहे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री से भेंट करने के बाद सौरभ विश्व कप में कमेंट्री करने के लिए ऑस्ट्रेलिया चले जायेंगे, जहां 29 मार्च को विश्व कप का फाइनल होने के बाद वह स्वदेश लौटेंगे. उसके बाद ही अप्रैल में वह कभी भी भाजपा का दामन थाम सकते हैं. एक कार्यक्रम में शामिल होने गये सौरभ से इस विषय पर पूछे जाने पर उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.
पहले एक बार ऐसी खबरों का खंडन कर चुके सौरभ अब इस विषय पर चुप्पी साध रखे हैं. इससे उन्होंने राजनीतिक अटकलों में और जान डाल दी है. सौरभ के भाजपा में शामिल होने की अटकलों से भाजपा के कार्यकर्ता भी बेहद उत्साहित हैं. उन्हें लग रहा है कि अगर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान पार्टी में शामिल हो जाते हैं तो 2016 में होनेवाला विधानसभा चुनाव दीदी बनाम दादा युद्ध में बदल जायेगा.