20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सारधा घोटाला : आज सीबीआइ के समक्ष मुकुल पेश होंगे

कोलकाता : सारधा घोटाला मामले में तृणमूल कांग्रेस के महासचिव व राज्यसभा सांसद मुकुल राय शुक्रवार को सीबीआइ के समक्ष पेश होंगे. सीबीआइ के दिये गये समय के मुताबिक मुकुल शुक्रवार को सॉल्टलेक के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित सीबीआइ दफ्तर में हाजिर होंगे. यहां सारधा मामले में जुड़े होने संबंधी आरोप को लेकर सीबीआइ के सवालों […]

कोलकाता : सारधा घोटाला मामले में तृणमूल कांग्रेस के महासचिव व राज्यसभा सांसद मुकुल राय शुक्रवार को सीबीआइ के समक्ष पेश होंगे. सीबीआइ के दिये गये समय के मुताबिक मुकुल शुक्रवार को सॉल्टलेक के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित सीबीआइ दफ्तर में हाजिर होंगे.

यहां सारधा मामले में जुड़े होने संबंधी आरोप को लेकर सीबीआइ के सवालों का उन्हें जवाब देना है. सुबह 10 बजे मुकुल राय के सीबीआइ दफ्तर पहुंचने की संभावना है. सुबह 11 बजे से उनसे पूछताछ शुरू होगी. जांच एजेंसी ने तृणमूल सांसद से पूछताछ के लिए 15-20 सवालों की सूची बनायी है. इनके जवाब मांगे जायेंगे. सीबीआइ सूत्रों के मुताबिक ज्वाइंट डायरेक्टर राजीव सिंह के नेतृत्व में एक डीआइजी, एक एसपी व एक अतिरिक्त एसपी के नेतृत्व में चार अधिकारियों की टीम उनसे पूछताछ करेगी.

दिन भर व्यस्त रहे मुकुल
मुकुल राय गुरुवार को दिन भर अपने वकीलों के साथ विचार-विमर्श किया. पार्टी के आला नेताओं के साथ भी उन्होंने काफी देर तक इस मुद्दे पर बातचीत की. गुरुवार को वह मीडिया के सामने भी आये और दावा किया कि उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया है. वह सारधा मामले की जांच में सीबीआइ को पूरा सहयोग देने को तैयार हैं. मुकुल राय ने बताया कि वह शुक्रवार सुबह सीबीआइ दफ्तर जायेंगे और मामले की जांच में पूरी मदद करेंगे. उन्होंने इस दौरान तृणमूल समर्थकों से शांति व संयम बरतने की अपील की. वहीं, किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सीबीआइ ने विधाननगर कमिश्नरेट को तैयार रहने को कहा है. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए केवल एक ही गेट खोला जायेगा. सीजीओ कंप्लेक्स के बाकी सभी गेट बंद रखे जायेंगे. बगैर परिचय पत्र के किसी को भी अंदर जाने नहीं दिया जायेगा.
मुकुल से पूछे जा सकते हैं ऐसे सवाल
सुदीप्त सेन से उनका परिचय कब, कैसे व किसने कराया ?
जब सुदीप्त सेन महानगर से भागे थे, तब वह जरूरी बैठक क्यों किये थे?
कलम पत्रिका चलाने के पीछे फंड कहां से आ रहा है ?
लोकसभा व विधानसभा चुनाव के लिए फंड कहां से आया था ?
कलम पत्रिका में उनका क्या योगदान है ?
सुदीप्त के साथ कुछ बैठकों में वह शामिल थे, इसमें उनका क्या रोल था ?
उनके निर्देश पर सुदीप्त के अकाउंट से कुछ रुपये अन्य अकाउंट में भेजे गये. उन्होंने ऐसा निर्देश क्यों दिया ?
आसिफ खान ने कुछ सबूत दिये हैं, जिससे सारधा के साथ उनके जुड़ने का आरोप साबित होता है, इस पर क्या कहना है ?
अब तक गिरफ्तार
सारधा घोटाले में लिप्त होने के आरोप में सीबीआइ ने अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के नाम :
1. सुदीप्त सेन (सारधा प्रमुख)
2. देबजानी मुखर्जी (सुदीप्त सेन की सहायक)
3. कुणाल घोष (तृणमूल के राज्यसभा सांसद)
4. रजत मजुमदार (राज्य के पूर्व पुलिस महानिदेशक)
5. देबव्रत सरकार (इस्ट बंगाल क्लब के पूर्व सदस्य)
6. संधीर अग्रवाल (कारोबारी)
7. सदानंद गोगोई (असम के गायक व अभिनेता)
8. सृंजय बोस (तृणमूल के राज्यसभा सांसद)
9. मदन मित्र (राज्य के परिवहन मंत्री)
10. नरेश बालोटिया (सुदीप्त सेन का वकील)
11. शिवनारायण दास (सुदीप्त सेन का निवेश सलाहकार)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें